हापुड़ (उप्र)। दवा कंपनी लगाने के नाम पर लाखों रुपये हड़प लेने का मामला प्रकाश में आया है। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सालारपुर निवासी सतवीर ने एसपी को शिकायती पत्र भेजा है। इसमें बताया है कि बहादुरगढ़ में रहने वाले कुछ लोगों से उसकी करीबी घनिष्ठता थी।

उन्होंने दो करोड़ की लागत से डेहरा कुटी में दवा बनाने वाली कंपनी बनाने का झांसा देकर उसे अपने जाल में फंसा लिया। कंपनी बनाने की आड़ में उससे 18 लाख 60 हजार रुपये की नगदी ले ली थी। काफी समय बीतने पर उसने फैक्ट्री के विषय में पूछा तो उसे डेहरा कुटी में एक अधूरा निर्माण दिखाकर पल्ला झाड़ लिया गया। पीडि़त का कहना है कि वह थाने में कई बार शिकायत दे चुका है लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई है। उधर, इंस्पेक्टर अरविंद चौधरी ने बताया कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।