गुमला (झारखंड)। कारोबारी के घर से 30 लाख रुपये की नशीली दवाएं जब्त कीं गई हैं। यह कार्रवाई टोटो थाना व घाघरा पुलिस ने की। छापेमारी में 27 पेटी विंरेक्स सिरप व विन स्पास्मो टैबलेट बरामद हुई हैं।

यह है मामला

घाघरा पुलिस ने पुटो रोड स्थित मिथिलेश सिंह के घर पर छापेमारी कर नशीले सिरप व टैबलेट का जखीरा बरामद किया। घर से 27 पेटी नशीली दवा विंरेक्स सिरप व 7 पेटी विन स्पास्मो फोर्ट टैबलेट बरामद की है।

पुलिस ने कागजी प्रक्रिया के बाद आरोपी मिथिलेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया और सभी दवाओं को जब्त कर थाना ले गई। छापेमारी के दौरान एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, टोटो थानेदार उदेश्वर पाल व घाघरा के एसआई विकास कुमार के अलावा कई जवान मौजूद थे। सभी दवा की पेटी के ऊपर कुत्ता का दवा व पौष्टिक आहार के चित्र बने हैं। इसके अंदर नशीली दवा रखी हुई थी। इस नशीले दवाओं के भंडारण का बाजार मूल्य लगभग 30 लाख रुपये बताया गया है।

टोटो पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ करने पर उसने मिथिलेश सिंह का नाम लेते हुए जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने मिथिलेश सिंह के घर से नशीली दवाओं का जखीरा बरामद किया है। एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि पुटो रोड स्थित मिथिलेश सिंह के घर से अवैध नशीले दवाओं की खरीद बिक्री होती है। इसके बाद घाघरा व टोटो थाना की संयुक्त छापेमारी में नशीली दवाओं को जब्त किया है। दवाओं से संबंधित कागजात दिखाने पर मिथिलेश सिंह असमर्थ रहे।