सोनभद्र (उप्र)। प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी का भंडाफोड किया गया है। पुलिस ने चुर्क लाइन मोड के पास से दो कंटेनर पकड़े। इनमें एक लाख, 19 हजार, 675 शीशी प्रतिबंधित कोडिन कफ सिरप बरामद किया है। यह नमकीन व चिप्स के कार्टून के बीच छिपाकर रखा था। बरामद नशीले कफ सिरप की कीमत करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये है।

पुलिस ने आरोपित शिवपुरी निवासी हेमंत पाल, लक्खडख़ाना निवासी ब्रजमोहन शिवहरे और मोहना निवासी रामगोपाल धाकड़ को गिरफ्तार किया है। जबकि राम नामक व्यक्ति की तलाश की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने चुर्क पुलिस लाइन मोड़ के पास दो कंटेनर पकड़े। जांच में कुल 399 प्लास्टिक की बोरियां मिली।

इनमें प्रतिबंधित नशीली औषधि की करीब एक लाख 19 हजार 675 शीशियां बरामद की गईं। कंटेनर समेत बरामद सिरप की कीमत करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये है। ड्रग निरीक्षक के जांच करने पर पुष्टि की गई कि सिरप में कोडिन नामक प्रतिबंधित नशीला पदार्थ है। पुलिस ने दोनों वाहनों को ई-चालान कर सीज कर दिया।

आरोपितों ने बताया कि वे गाजियाबाद से झारखंड तक नमकीन व चिप्स के कार्टून के बीच प्रतिबंधित नशीला सिरप छिपाकर ले जा रहे थे। उन्होंने स्वीकार किया कि झारखंड पहुंचने पर उनका साथी राम उन्हें माल खाली कराने का स्थान बताने वाला था। उसने ही दोनों कंटेनरों पर नमकीन के डिब्बों के बीच सिरप की खेप छिपाकर भेजी थी।