चम्बा (हिमाचल प्रदेश)। नशीली दवा के पार्सल सप्लाई करने के बारे में कूरियर कंपनी को जानकारी देनी होगी। स्वास्थ्य विभाग ने ऑनलाइन नशीली दवाई बेचने वाली कूरियर कंपनी को नोटिस जारी किया है। कूरियर कंपनी से सभी डिलीवरी का रिकॉर्ड मांगा है। साथ ही दवा बेचने वाली कंपनी से भी इस मामले में जवाब मांगा है।

ऑनलाइन माध्यम से नशीली दवाइयों की डिलीवरी के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने कड़ी कार्रवाई शुरू की है। विभाग ने नशीली दवाई पार्सल करने वाली कूरियर कंपनी से सभी डिलीवरी का पूरा रिकॉर्ड मांगा है। साथ ही ऑनलाइन दवा बेचने वाली कंपनी से भी इस संबंध में जवाब तलब किया है।

हाल ही में चंबा में पुलिस ने कूरियर कंपनी के पार्सल में नशीले कैप्सूल पकड़े थे। इन्हें डॉक्टर की पर्ची के बिना ऑनलाइन मंगवाया गया था। विभाग ने उन सभी कैप्सूल को पुलिस से अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की थी। अब इसी के तहत कंपनियों को नोटिस जारी किए हैं।

कूरियर कंपनी से अब तक बांटे गए पार्सल का रिकॉर्ड मांगा है। उन सबके नाम और पते मांगे गए हैं। इससे सुनिश्चित किया जा सकेगा कि ऑनलाइन दवाई किस उद्देश्य से मंगवाई गई थी।

इससे पहले भी विभाग ने सभी कूरियर कंपनी को निर्देश दिए थे कि जो भी दवाई का पार्सल डिलीवर होगा, उस दौरान ग्राहक की फोटो लेनी होगी। साथ ही उसका आधार कार्ड भी लेना होगा। लेकिन इस कंपनी ने विभाग के आदेशों की अवहेलना की। ऐसे में विभाग कंपनी के खिलाफ काफी सख्त हो गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बिपिन ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।