बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से जेनेरिक दवा को लेकर बड़ी खबर है। इस खबर का असर पूरे देश में पड़ने का अनुमान है। बिलासपुर हाई कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि आम लोगों का कल्याण ही सबसे बड़ा कानून है। हाई कोर्ट ने एम्स रायपुर परिसर में सामान्य दवा दुकानों की जगह आम लोगों को कम कीमत की जेनेरिक दवा उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं।

हाईकोर्ट के इस नए आदेश के कारण आम लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। चूंकि अब महंगी दवाओं की जगह मरीज का परिवार सस्ती दवाएं जिनको जेनेरिक दवाओं के नाम से भी जाना जाता है वो अस्पताल से ले सकेंगे। हालांकि ये भी देखने वाली बात होगी कि हाईकोर्ट के इस आदेश को कब लागू किया जाता है।

आम लोगों ने हाईकोर्ट के इस फैसले की सराहना की है और कहा है कि अगर ये लागू हो जाए तो उनको बड़ी राहत मिलेगी। बता दें कि जन औषधि केन्द्र में आम लोगों को 70 फीसदी से भी कम कीमत में दवा उपलब्ध कराई जाती है।