इंदौर। पुलिस ने बिना डिग्री लोगों का इलाज कर रहे 3 डॉक्टरों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक की तलाश जारी है। कार्रवाई की जानकारी मिलने पर अन्य डॉक्टर अपना क्लीनिक बंद कर फरार हो गए। थाना प्रभारी सियारामसिंह गुर्जर ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जीवन ज्योति कॉलोनी क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे क्लीनिकों पर दबिश दी गई।
पुलिस ने राखी क्लीनिक के संचालक रंजनदास, आशीष क्लीनिक के बिजोन, सुभाष क्लीनिक के सुभाष तथा किसान क्लीनिक के मिहिर के यहां दबिश दी। जांच में चारों क्लीनिकों पर भारी मात्रा में एलोपैथिक दवाइयां, इंजेक्शन व सिरिंज आदि सामग्री मिली, जिसे जब्त कर रंजनदास, बिजोन व सुभाष को हिरासत में ले लिया, वहीं मिहिर विश्वास की तलाश जारी है। जांच में पता चला कि चारों आरोपी बंगाली डॉक्टर हैं।
इनमें से सुभाष 10वीं पास है और बिना डिग्री लोगों का इलाज कर रहा था। वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और पिछले दो वर्ष से यहीं रह रहा था। वहीं रंजनदास भी 11वीं पास है। वह कोलकाता का रहने वाला है और 10 साल से यहां रह रहा था। विजान के पास से डीईएचएम (डिप्लोमा इन इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिसिन) की डिग्री मिली। वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और पिछले 8 साल से यहीं रह रहा था।