ऋषिकेश (उत्तराखंड)। क्लीनिक पर रेड कर मिर्गी रोग की प्रतिबंधित दवाइयां सील करने का मामला सामने आया है। यह कार्रवाई केंद्र और राज्य के औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने नीरज क्लीनिक पर की। टीम ने भारी मात्रा में मिली दवाओं को सील कर दिया और चार दवाओं के सैंपल भी लिए हैं। वहीं, क्लीनिक का लाइसेंस कैंसिल करने की सिफारिश की गई है।

यह है मामला

औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने हरिद्वार रोड स्थित नीरज क्लीनिक में छापेमारी की। टीम ने क्लीनिक को खंगाला तो पांच कट्टों में अनाधिकृत दवाएं मिलीं। दवाइयों से भरे इन कट्टों को कब्जे में लेकर उन्हें सील किया गया। शक के आधार पर चार दवाओं के सैंपल भी लिए हैं। संदिग्ध गतिविधियों को लेकर क्लीनिक का लाइसेंस रद करने की सिफारिश भी की गई।

औषधि नियंत्रक मानवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि महाराष्ट्र के एक व्यक्ति ने क्लीनिक से मिर्गी के इलाज में दवाओं को लेकर शिकायत की थी। इसके चलते यह छापेमारी की गई। जांच रिपोर्ट में यदि खामियां मिलती हैं, तो क्लीनिक संचालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल क्लीनिक संचालक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।