हैदराबाद। भारत बायोटेक का ओडिशा में मेगा वैक्सीन उत्पादन केंद्र शुरू हो गया है। वैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक ने इसकी स्थापना में 1,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसकी सहायक कंपनी सैपिजेन बायोलॉजिक्स के तहत स्थापित इस केंद्र में प्रति वर्ष टीकों की आठ अरब खुराक बनाने की क्षमता है। इसे 10 अलग-अलग टीकों का उत्पादन करने के लिए बनाया गया है। नए संयंत्र के चालू होने से 2000 से अधिक प्रत्यक्ष और 1500 अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा होंगी।

सैपिजेन बायोलॉजिक्स के प्रबंध निदेशक डॉ. राचेस एला का कहना है कि शुरुआत में अच्छी विनिर्माण प्रथाओं (सीजीएमपी) सुविधा तीन टीकों का निर्माण करेगी। इनमें हैजा वैक्सीन हिलचोल (बीबीवी131), मलेरिया वैक्सीन आरटीएस, एस, और पोलियो वैक्सीन के नाम शामिल हैं। भविष्य में चिकनगुनिया और जिक़ा के लिए भी टीके का उत्पादन होगा।

उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी हस्तांतरण समझौते के हिस्से के रूप में फार्मा दिग्गज जीएसके के साथ साझेदारी में विकसित मलेरिया वैक्सीन को मुख्य रूप से अफ्रीका और एशिया के निम्न और मध्यम आय वाले देशों में वितरित किया जाएगा।