ककरहवा। ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की और नकली दवाएं बरामद की हैं। यह कार्रवाई नेपाल सीमा से लेकर ककरहवा कस्बे में की गई।
यह है मामला
औषधि नियंत्रक ने एसएसबी के साथ मिलकर कस्बे में दवा दुकानों पर छापेमारी की। छापे की सूचना से मेडिकल स्टोरों के संचालक शटर गिराकर चले गए। इस दौरान कई दुकानों से नकली दवाएं बरामद की गईं।
ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर एसएसबी की संयुक्त टीम के साथ ककरहवा कस्बे व सीमाई क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों पर निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि अमन मेडिकल स्टोर, सूरज मेडिकल स्टोर, सरदार मेडिकल स्टोर आदि की जांच की।
अमन मेडिकल स्टोर से नकली दवा की दो सेंपल लिए। वहीं, सूरज मेडिकल स्टोर से भी दो नकली दवाओं के सेंपल लिए गए हैं। इन सैंपल को जांच के लिए लखनऊ लैब भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन मेडिकल स्टोरों पर नकली व नशीली दवाएं पाई जाएंगी, उनका लाइसेंस कैंसिल कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।