जोधपुर (राजस्थान)। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक को सीज कर दिया है।
लूणी खंड के धुंधाड़ा गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक पर छापेमारी की। मौके पर क्लीनिक में मरीजों को ड्रिप लगाई जा रही थी। संचालक से क्लीनिक से संबंधित कागजात मांगे तो वह इन्हें दिखा नहीं सका। कागजात पेश नहीं करने पर टीम ने क्लिनिक को सीज कर दिया।

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर ग्रामीण डॉक्टर प्रीतम सिंह सांखला ने बताया कि दो अवैध क्लिनिक संचालित होने की जानकारी मिली थी। डिप्टी सीएमएचओ के नेतृत्व में निरीक्षण करने पहुंची टीम को एक क्लिनिक बंद मिला। दूसरा क्लीनिक अवैध रूप से चलता पाया गया।

इसके संचालक के पास किसी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं मिला तो टीम ने नियमानुसार क्लिनिक को सीज कर दिया। प्रीतम सिंह सांखला ने बताया कि धुंधाड़ा चौकी में संचालक के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया गया है।