बुलन्दशहर (उत्तर प्रदेश)। अवैध मेडिकल स्टोर पर रेडकर 80 हजार की दवाएं जब्त की गई हैं। यह कार्रवाई जिला औषधि प्रशासन की मेरठ और बुलंदशहर की टीम ने की।
यह है मामला
जिला औषधि प्रशासन की मेरठ और बुलंदशहर की टीम ने बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोरों पर छापामार कार्रवाई की। टीम ने नरौरा क्षेत्र के बोलौन में स्थित एक मेडिकल स्टोर पर रेड की। इस दौरान टीम ने मेडिकल स्टोर पर बेची जा रही करीब 77 दवाओं का स्टॉक जब्त कर लिया। तीन संदिग्ध दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ की प्रयोगशाला में भेजे गए हंै।
जिला औषधि निरीक्षक अनिल आंनद ने बताया कि मेरठ मंडल से आई एक टीम ने डिबाई तहसील क्षेत्र के नरौरा थाना क्षेत्र के गांव बेलौन में स्थित एक मेडिकल स्टोर पर रेड की। टीम को सूचना मिली थी कि मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के संचालित हो रहा है।
जब टीम ने मौके पर पहुंचकर मेडिकल स्टोर संचालक से संबंधित दस्तावेज मांगे तो वह इसे नहीं दिखा पाया। टीम ने मेडिकल स्टोर पर 77 प्रकार की दवाओं का स्टॉक जब्त कर लिया। इसमें से तीन संदिग्ध दवाओं के सैंपल लिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है।