गोरखपुर। मेडिकल स्टोर पर रेड के दौरान नशीली दवा बेचने का मामला सामने आया। इसके चलते स्टोर का लाइसेंस कैंसिल कर दिया गया है। यह कार्रवाई औषधि प्रशासन ने गुलरिहा थाना क्षेत्र के झुंगिया बाजार में अर्चना मेडिकल स्टोर पर की। एक दिन पहले भी एम्स के पास संचालित गौरांग मेडिकल स्टोर का लाइसेंस 15 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। इस कार्रवाई से दवा व्यापारियों में हडक़ंप मचा हुआ है।
यह है मामला
औषधि निरीक्षक राहुल कुमार ने अर्चना मेडिकल स्टोर की जांच की थी। यहां 18 तरह की नारकोटिक्स ग्रुप की दवाओं में से दुकानदार 11 दवाओं का बिल नहीं दिखा सका। नोटिस का संतोषजनक जवाब न मिलने पर डीएलए ने लाइसेंस कैंसिल करने की सिफारिश की। इससे पहले बृहस्पतिवार को औषधि प्रशासन ने एम्स के पास संचालित गौरांग मेडिकल स्टोर का लाइसेंस 15 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया था। इस अवधि में दुकान बंद रखने का निर्देश दिया गया है। लाइसेंस सस्पेंड करने के बाद भी गौरांग मेडिकल स्टोर खुला रहा।
एम्स थाने में भी पत्र देकर दुकान बंद कराने का अनुरोध किया था। एम्स थाने की पुलिस ने पहुंचकर मेडिकल स्टोर को बंद कराया। बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मियों के जाते ही फिर दुकान खुल गई। मामले की जानकारी डीएम को दे दी गई है।