हैदराबाद। न्यूट्रास्युटिकल निर्माण फैक्ट्रियों पर छापेमारी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह कार्रवाई तेलंगाना राज्य खाद्य सुरक्षा टास्क फोर्स ने आईडीए मल्लापुर में की। न्यूट्रास्युटिकल निर्माण इकाइयों में निरीक्षण के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी सामने आई।
यह है मामला
तेलंगाना राज्य खाद्य सुरक्षा टास्क फोर्स अधिकारियों ने विन बायोमेड और नुविस्टा फार्मास्युटिकल प्राइवेट लिमिटेड पर रेड की। न्यूट्रास्युटिकल निर्माण इकाई विन बायोमेड पर दबिश के दौरान कई उल्लंघन पाए गए। मौके पर मिले कच्चे माल खाद्य रंग मिश्रण, सार और साइनोकोबालामिन (विटामिन बी 12) एक्सपायर हो चुके थे। इन सामग्रियों को तुरंत नष्ट कर दिया गया। वहीं 500 किलोग्राम चॉकलेट पाउडर और 500 किलोग्राम वेनिला पाउडर जैसी सामग्री उचित लेबलिंग के बिना पाई गई। इसमें निर्माण तिथियाँ, उपयोग-तिथियाँ, लाइसेंस और लोगो शामिल हैं।