रायबरेली (उप्र)। मेडिकल स्टोर से ली गई दवा का सैंपल जांच में फेल पाया गया है। इस दवा का सैंपल जिले के उमरन में संचालित डॉक्टर फ्रैंड मेडिकल स्टोर से ली गई थी और यह हिमाचल प्रदेश में निर्मित एंटीबायोटेक दवा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद हिमाचल प्रदेश के निर्माता और दवा विक्रेता को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। संबंधित बैच की दवा की बिक्री को प्रतिबंधित कर दिया गया है।
यह है मामला
ड्रग इंस्पेक्टर शीवेंद्र प्रताप सिंह ने अगस्त माह में उमरन स्थित डॉक्टर फ्रैंड मेडिकल स्टोर से फ्राईसेफ-200 दवा का सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा था। अब सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है। इस एंटीबायोटेक दवा में 200 एमजी के स्थान पर मात्र 94 एमजी ही सिफेक्जिम मिला। 106 एमजी सिफेक्जिम दवा में नहीं मिली।
औषधि निरीक्षक ने बताया कि दवा बनाने वाली हिमाचल प्रदेश की एलेक्सा फॉर्मास्युटिकल्स सोलान और मेडिकल स्टोर के संचालक को नोटिस दिया गया है। मेडिकल स्टोर संचालकों को संबंधित दवा को एजेंसी को वापस करने के आदेश दिए हैं। नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। जवाब आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।