नई दिल्ली। लिवर कैंसर के मरीजों के लिए नई दवा बनी वरदान साबित होगी। एक शोध में पाया गया है कि इम्यूनोथेरेपी दवा लिवर कैंसर के उन मरीजों के लिए वरदान साबित हो सकती है, जिनका इलाज ऑपरेशन से संभव नहीं है। मेडिकल जर्नल लैंसेट में प्रकाशित इस शोध के अनुसार यह दवा ट्यूमर की ग्रोथ को धीमा करने में मदद कर सकती है।
यह दवा लिवर कैंसर के उन मरीजों पर प्रभावी साबित हुई है, जिनकी सर्जरी या रेडियोथेरेपी के जरिए इलाज संभव नहीं था। इम्यूनोथेरेपी की इस नई दवा ने कैंसर सेल्स की ग्रोथ को रोकने और ट्यूमर के फैलाव को धीमा करने में प्रभावी नतीजे सामने आए हैं। इस दवा का काम शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत करना है, ताकि वह कैंसर सेल्स से लड़ सके। विशेषज्ञों का कहना है कि यह दवा लिवर कैंसर के उन मरीजों के लिए बड़ी राहत है, जो ऑपरेशन कराने में असमर्थ हैं या जिनके लिए सर्जरी जोखिम भरी हो सकती है।