नशीले इंजेक्शन बेचने जा रहे दो गिरफ्तार 

फिल्लौर (पंजाब)। पुलिस ने सतलुज पुल पर नाकाबंदी कर दो व्यक्तियों से 388 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं। आरोपी उत्तर प्रदेश से नशीले इंजेक्शन लाकर जालंधर में सप्लाई करने वाले थे। डीएसपी अमरीक ङ्क्षसह चहल व एसएचओ जङ्क्षतदर ङ्क्षसह ने बताया कि सतलुज पुल पर नाकाबंदी के दौरान रोडवेज बस से दो व्यक्ति उतरे। पुलिस ने शक के आधार पर उनकी तलाशी ली तो गुरप्रीत ङ्क्षसह निवासी महिमदपुर से दो किस्म के 196 नशीले इंजेक्शन बरामद किए। दूसरे आरोपी मनप्रीत निवासी लोसड़ीवाला से 195 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। पुलिस के मुताबिक यह दोनों आरोपी नशा करने के आदी हैं और यूपी से नशीले इंजेक्शन लाकर ग्रामीण इलाकों में सप्लाई करते थे। दोनों आरोपी 12वीं तक पढ़े हैं और पैसे कमाने के लिए नशीले इंजेक्शन बेचने लगे। डीएसपी चहल ने कहा कि अभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि कहीं ये स्कूल-कॉलेजों के छात्रों को तो इंजेक्शन नहीं बेचते थे।
Advertisement