Bihar Budget 2023: बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने अपने बजट (Bihar Budget 2023) में बिहार में 10 हजार मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की है। भोजपुर, बक्सर और बेगूसराय में नए मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे। प्रदेश के नौ जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में टेली मेडिसिन की सुविधा दी जाएगी। 21 मॉडल सदर अस्पताल बनाए जायेंगे। बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में 1379 छोटे स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण होगा।
इन जिलों में नए मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों का निर्माण (Bihar Budget 2023)
वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार की नवस्थापित मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए पटना में आर्यभट्ट ज्ञान यूनिवर्सिटी में जगह दी गई है। पूर्णिया, छपरा, पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, वैशाली, सीवान और जमुई में नए मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों का निर्माण जारी है।
ये भी पढ़े- स्वास्थ्य मंत्री ने कहा साल के आखिरी तक देश में 10 हजार होंगे जन औषिधि केंद्र
https://medicarenews.in/news/35781
आईजीआईएमएस में 1200 बेड की क्षमता
पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में 1200 बेड की क्षमता बढ़ाई जा रही है। पीएमसीएच अस्पताल को 5462 बेड के अस्पताल के रुप में विकसित किया गया है। इसके लिए 5540 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र खोले जायेंगे। गांव-गांव तक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से कदम उठाया जा रहा है।
5540 करोड़ की लागत से पीएमसीएच का पुनर्विकास
वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि 5540 करोड़ रुपए की लागत से पटना के पीएमसीएच का पुनर्विकास किया जाएगा। इनके बनने के बाद ही 250 एमबीबीएस की सीटों पर नामकंन का कार्य होगा। आईजीआईएमएस में भी 1200 बेडों की संख्या बढ़ाकर 3 हजार तक की जाएगी। इससे पहले 500 बेड का एक अलग अस्पताल भवन और 100 बेड का इमरजेंसी भवन प्रस्तावित है। राज्य के नौ जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा का फायदा पटना के पीएमसीएच और आईजीआईएमएस को भी मिलेगा।