FDA: United State The Food and Drug Administration (FDA) ने कोविड-19 (Covid 19) के खिलाफ इस्तेमाल होने वाली ‘मोनोवैलेंट’ मॉडर्ना और फाइजर-बायोएनटेक टीकों (Pfizer Vaccine) को अमेरिका में बैन कर दिया गया है। एफडीए की ओर से मंगलवार को ये फैसला लिया गया है। एफडीए का कहना है कि मोनोवैलेंट मॉडर्ना और फाइजर-बायोएनटेक COVID-19 वैक्सीन अब संयुक्त राज्य में उपयोग के लिए अधिकृत नहीं हैं।
एफडीए (FDA) ने बाइवेलेंट वैक्सीन को दी मंजूरी
एफडीए ने 6 महीने के बच्चों से लेकर अधिक उम्र के व्यक्तियों को दी जाने वाली सभी खुराकों के लिए बाइवेलेंट वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। एफडीए का कहना है कि मोनोबैलेंट वैक्सीन में वायरस का केवल एक तरह का स्ट्रेन होता है जबकि बाइवेंलेट वैक्सीन में वायरस से लड़ने के लिए दो तरह के स्ट्रेन हैं। इसलिए बाइवेंलेट वैक्सीन को मंजूरी दी गई है।
मोनोवैलेंट मॉडर्ना का प्रभाव हुआ कम
यूनाइटेड स्टेट फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) की ओर से अप्रूव किए गए मौजूदा कोविड 19 वैक्सीनों में ओरिजनल और ओमिक्रॉन BA.4/BA.5 दोनों स्ट्रेन शामिल हैं। यह देखते हुए मोनोवैलेंट मॉर्डना वैक्सीन का प्रभाव अब कोविड 19 पर कम हो रहा है। इसलिए इसका उपयोग पर बैन लगा दिया गया है।
भारत में कोरोना के नए मामले
भारत में गुरुवार को ताजा आकंड़ों के मुताबिक कोविड के 12591 केस दर्ज किए गए हैं जो कल के मुकाबले में 20 प्रतिशत से अधिक ज्यादा है। मंगलवार को सात हजार के पार नए मामले मिले थे। बुधवार को दस हजार 542 केस सामने आए हैं। आज 12,591 नए मामले सामने आए हैं। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। देश में गुरुवार सुबह कोरोना के 65 हजार 286 मरीज सामने आए हैं।
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दस हजार 827 लोग कोरोना से सही हुए हैं। इसी के साथ सही होने वाले मरीजों की संख्या 44,261,476 हो गई। इस दौरान 29 लोगों की मौत हुई है। वहीं, पॉजिटिविटी रेट भी 5 प्रतिशत के ऊपर पहुंच गया है।