फिरोजपुर में नशीली गोलियों और ड्रग्स के साथ दो गिरफ्तार

फिरोजपुर में नशीली गोलियों और ड्रग्स के साथ दो गिरफ्तार

Firojpur: पंजाब के फिरोजपुर (Firojpur) में स्पेशल टास्क फोर्स की ओर से दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई। इस छापेमारी के दौरान दो तस्करों को 16,800 नशीली गोलियों और 52 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने पकड़े गए दोनों तस्करों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाही (Firojpur)

इस मामले को लेकर एसटीएफ के एसआई बलकार सिंह ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाही की गई। पुलिस ने  छापेमारी करके नवदीप कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी गुरु कर्म सिंह बस्ती गुरु हरसहाए को बाइक सहित गिरफ्तार किया तो उससे 16800 नशीली गोलियां बरामद हुई।

आरोपियों से पूछताछ जारी 

दूसरे मामले में एएसआई सतपाल उप्पल ने जानकारी देते हुए बताया कि  सूचना पर छापेमारी करके रशपाल उर्फ पाला पुत्र रमेश निवासी गांव नौरंग के लेली वाला जिला फिरोजपुर को काबू किया तो तलाशी के दौरान उससे 52 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पकड़े गए इन दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है दोनों के खिलाफ थाना एसटीएफ SAS नगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- हरियाणा में प्रतिबंधित गोलियों की बड़ी खेप पकड़ी, कट्‌टे से बरामद हुई ट्रामाडोल की 30 हजार टबलेट

दोनों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल की जाएगी, ताकि आरोपियों से यह जानकारी सामने आ सके कि वह कहां से नशे की वस्तुएं लाते थे और इसे कहां आगे सप्लाई करते थे।

ये भी पढ़ें- मोदीनगर में 80 लाख रुपए की नकली दवाएं जब्त

 

Advertisement