Blood Bank: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कंपनीबाग स्थित रेडक्रॉस में 3 करोड़ रुपए की लागत से ब्लड बैंक (Blood Bank) बनाया जा रहा है। ये ब्लड बैंक बिहार का सबसे बड़ा ब्लड बैंक बनने जा रहा है। यह ब्लड बैंक अत्याधुनिक सुविधाओं से भरपूर होगा। यहां ब्लड सेपरेशन की मशीन भी लगेगी जिसके कारण लाल रक्त कण वाले ब्लड नहीं होने की परेशानी नहीं होगी।
24 घंटे मरीजों के लिए ब्लड बैंक (Blood Bank) की सुविधा उपलब्ध होगी
रेडक्रॉस के ग्राउंड फ्लोर पर ब्लड बैंक चलेगा 24 घंटे यहां मरीजों के लिए सुविधा उपलब्ध होगी। मरीज जरुरत के अनुसार, कभी भी ब्लड बैंक से सेवा का लाभ उठा सकते हैं। रेडक्रॉस के सचिव उदय शंकर प्रसाद ने कहा कि यह ब्लड बैंक उत्तर बिहार के लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। ब्लड सेपरेशन की अत्याधुनिक मशीनों से तुरंत ही होल्ड ब्लड के एक यूनिट रक्त से लाल रक्त कण का तीन यूनिट ब्लड तैयार किया जायेगा। इससे डेंगू, मलेरिया, एनीमिया, ब्लड कैंसर और थैलीसीमिया के मरीजों को खून की परेशानी नहीं होगी।
मोतीहारी में बन रहा है मैटरनिटी अस्पताल
उदयशंकर प्रसाद ने कहा कि मोतीहारी में भी रेडक्रॉस मैटरनिटी अस्पताल बन रही है। इस अस्पताल के निर्माण होने से वहां की गर्भवती महिलाओं को स्पेशलिस्ट अस्पताल में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। सेंटर की सारी व्यवस्था रेडक्रॉस करेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में भी चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाए करने के लिए काम किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें-मेडिकल कॉलेजों के लिए नया पैनल गठित