नासिक (महाराष्ट्र)। प्रतिबंधित नशीली दवा अल्प्राजोलम टेबलेट्स की तस्करी में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पवारवाड़ी पुलिस ने तस्कर से 4 लाख रुपये कीमत की 60 हजार अल्प्राजोलम गोलियां जब्त कीं।
यह है मामला
पवारवाड़ी पुलिस ने गुप्त सूचना पर ओवाडी नाला पुल के पास मालेगांव के अकरा हजार कॉलोनी निवासी मोहम्मद अंसारी (48) को गिरफ्तार किया। अंसारी के पास एक भारी बैग मिला और बैग की तलाशी लेने पर 100 काले प्लास्टिक बैग मिले। इनमें से प्रत्येक में अल्प्राजोलम की 40 पट्टियाँ थीं और प्रत्येक पट्टी में 15 गोलियाँ यानि कुल 60 हजार गोलियाँ बरामद हुई।
पुलिस निरीक्षक एसबी पाटिल ने बताया कि आरोपी से गोलियों के स्रोत के बारे में पूछताछ की, लेकिन उसने कोई जानकारी नहीं दी। स्थानीय तौर पर कुत्ता गोली के नाम से जानी जाने वाली गोलियों को मौके पर ही जब्त कर लिया और आरोपी तस्कर अंसारी को हिरासत में ले लिया गया। फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी है।