अगरतला (त्रिपुरा)। नशीली दवा याबा टेबलेट की तस्करी का मामला पकड़ में आया है। एक ट्रक से तलाशी में एक करोड़ की प्रतिबंधित दवा समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

यह है मामला

पुलिस अधीक्षक किरण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पश्चिम और पूर्वी अगरतला पुलिस थानों के प्रभारी अधिकारी राणा चटर्जी और परितोष दास ने सदर उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) देबप्रसाद रॉय के साथ संयुक्त अभियान चलाया। ऑपरेशन के दौरान एक ट्रक को रोका और उसकी तलाशी ली। मेघालय से सीमेंट ले जा रहा 12 पहियों वाला ट्रक सिपाहीजाला जिले के सोनामुरा की ओर जा रहा था। पुलिस ने ट्रक में छुपाई गई 1,20,000 याबा टैबलेट बरामद की।

इसके चलते ट्रक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान सिपाहीजाला जिले के बिशालगढ़ निवासी ड्राइवर जमाल हुसैन (43) और मिंटू बर्मन (33) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों तस्करों को हिरासत में ले लिया है और कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।