कछार (असम)। याबा टेबलेट्स की ऑटो से तस्करी करने का मामला पकड़ में आया है। कुल 30 हजार नशीली गोलियां बरामद की गई हैं और इनकी कीमत 9 करोड़ रुपये बताई गई है। नशीली गोलियों के साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।
यह है मामला
पुलिस को विशेष सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर सिलचर आइजोल बाईपास पर कछार पुलिस ने जांच अभियान चलाया। इस दौरान संदेह के आधार पर एक ऑटो रिक्शा को रोका गया। आटो की गहन तलाशी में 30 हजार नशीली याबा गोलियां बरामद की गईं। पुलिस ने आटो चालक को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि याबा गोलियां भारत में अवैध हैं, क्योंकि इनमें मेथामफेटामाइन होता है। फिलहाल कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।