मुंबई। टोरेंट फार्मास्युटिकल्स को 6.63 करोड़ का डिमांड नोटिस जारी किया गया है। टोरेंट को राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण से बड़ा झटका लगा है। एनपीपीए ने एक मामले में टोरेंस फार्मा के खिलाफ लगभग 7 करोड़ का डिमांड नोटिस जारी किया। इसकी जानकारी कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिये कंपनी ने दी है। कंपनी ने बताया है कि ये जुर्माना किस वजह से एनपीपीए ने उस पर लगाया है।

टोरेंट फार्मा ने कहा कि उसे एनपीपीए से 6.63 करोड़ से अधिक के डिमांड नोटिस मिले हैं। ये डिमांड नोटिस डीपीसीओ के तहत जारी किए हैं। इसमें 6,63,07,606 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 29 सितंबर और 1 अक्टूबर की तारीख वाले डिमांड नोटिस 3 अक्टूबर को मिले हैं।

यह है मामला

कंपनी पर पांच दवाओं के लिए अधिक कीमत वसूलने का आरोप है। कंपनी को डिमांड नोटिस के कारण वित्तीय, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं पड़ा है।
टोरेंट समूह की प्रमुख कंपनी, टोरेंट फार्मा, देश की अग्रणी फार्मा कंपनियों में से एक है। कंपनी विशिष्ट विपणन की अवधारणा को आगे बढ़ाने में अग्रणी रही है। आज हृदय और केंद्रीय तंत्रिका तंत्र के चिकित्सीय क्षेत्र में अग्रणी कंपनियों में से एक है। हाल ही में इसने ऑन्कोलॉजी और रुमेटोलॉजी के चिकित्सीय क्षेत्र में भी प्रवेश किया है।