अम्बाला/बिजेंद्र मल्होत्रा। फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर अवैध वसूली के करने के आरोप में गिरफ्तार हुए दीपक त्रिपाठी को सस्पेंड कर दिया गया है। डिप्टी डायरेक्टर ईएसआई हेल्थकेयर हरियाणा ने 20 मई 2019 को पत्र जारी कर उन्हें सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में फरीदाबाद में सेक्टर-तीन स्थित रणजीत मार्केट में दवा दुकान पर जांच के बहाने अवैध वसूली करने पहुंचे एक फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर, दो फर्जी पत्रकार सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपियों में शामिल दीपक त्रिपाठी सेक्टर-आठ स्थित ईएसआई अस्पताल में कार्यरत है। उसे अब सस्पेंड कर दिया गया है।