रानियां,सिरसा (हरियाणा)। बाइक सवार तस्करों के कब्जे से प्रतिबंधित 1730 गोलियां व 900 कैप्सूल बरामद करने का मामला सामने आया है। करीवाला पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान दोनों तस्करों को पकड़ा और नशीली दवाएं मिलने पर मामला दर्ज किया है।

यह है मामला

जानकारी के अनुसार करीवाला पुलिस टीम नाकेबंदी के दौरान आने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान दो युवक बाइक पर आते दिखाई दिए। उन्होंने नाकेबंदी देखकर बाइक वापस मोडक़र भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने बाइक सवार युवकों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। जब युवकों की तलाशी ली तो प्लास्टिक के थैले में प्रतिबंधित 1730 गोलियां व 900 कैप्सूल बरामद हुए।

युवकों की पहचान समनदीप उर्फ सामा व सन्नी निवासी रानियां के रूप में हुई। वहीं, पुलिस ने आरोपियों की मोटरसाइकिल को जब्त कर 37 हजार रुपये का चालान काटा। पुलिस टीम ने ड्रग्स विभाग के अधिकारियों को मामले की सूचना दे दी है। फिलहाल आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।