रुडक़ी (उत्तराखंड)। दवा स्टोरों पर रेड कर पांच के लाइसेंस निलंबित करने की सिफारिश की गई है। नकली दवा एवं गलत तरीके से दवा के उत्पाद को लेकर ड्रग्स विभाग ने यह कार्रवाई की। अभियान के तहत रुडक़ी में दो दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोर, थोक विक्रेताओं एवं निर्माण इकाईयों पर छापेमारी की। इस दौरान पांच जीवनरक्षक दवा के सैंपल लिए और पांच मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निलंबित करने की सिफारिश की गई है।
यह है मामला
ड्रग्स कंट्रोल विभाग की टीम ने रामपुर चुंगी, रूडक़ी क्षेत्र में स्थित मेडिकल स्टोर्स, थोक विक्रेताओं एवं दवा निर्माण कंपनियों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने दर्जनभर मेडिकल स्टोरों पर छापामार कार्रवाई की और पांच जीवनरक्षक दवाओं के सैंपल लिए। स्टोर पर फार्मासिस्ट नहीं होने व अन्य गंभीर अनियमितताएं मिलने पर पांच मेडिकल के लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति दी गई।
टीम ने एक दवा निर्माण कंपनी का भी औचक निरीक्षण किया। यह बीटा एवं नान-बीटा श्रेणी की दवाओं का निर्माण करती है। निरीक्षण में कई कमियां पाई गईं, जिन्हें तुरंत सुधारने के निर्देश दिए। निर्देश दिए कि भविष्य में निर्माण कार्य जीएमपी मानकों के अनुरूप नहीं मिला तो कंपनी का लाइसेंस निलंबित किया जाएगा। सभी दवा विक्रेताओं को निर्देश दिया कि प्रत्येक दवा की बिक्री पर पक्का बिल देंगे।