छपरा। केटामाइन इंजेक्शन की भारी खेप बरामद करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मौके से 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

यह है मामला

सारण पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, तस्करों एवं कारोबारियों के विरुद्ध विशेष अभियान चला रखा है। इसी क्रम में सोनपुर थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि सोनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर पहलेजा दियारा में गणेश राय केटामाइन नामक ड्रग्स को नशीले पदार्थ के रूप में इस्तेमाल करने के लिए लाया है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशन में पुलिस टीम ने शाहपुर पहलेजा दियारा स्थित गणेश राय के घर पर रेड की।
छापे की सूचना मिलते ही अभियुक्त मौके से फरार हो गये और टीम ने वहाँ से केटामाइन नामक ड्रग्स के 10,800 पीस शीशी बरामद की।

इनका कुल वजन 2.70 किग्रा के बड़े जख़ीरे एवं एक स्कार्पियों को जब्त किया गया। जब्त ड्रग्स की जाँच ड्रग इंस्पेक्टर ने की। इस मामले में गणेश राय सहित सात नामजद और दो अज्ञात कुल नौ लोगों के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है।