नकली दवा सप्लाई करने वाले चारों युवकों को जेल

बागपत। जिले में नकली दवाइयां सप्लाई करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। यहां से चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। फिलहाल ड्रग्स विभाग और पुलिस की टीम गिरोह के मास्टर माइंड की तलाश में जुुटी है। ड्रग्स विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर मेरठ वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में बिजनौर के ड्रग इंस्पेक्टर आशुतोष मिश्रा, मेरठ के पवन कुमार शाक्य, नोएडा के एके जैन और वैभव बब्बर ने नगर के राष्ट्रवंदना चौक और अमीनगर सराय मोड़ से नकली दवाइयां पकड़ी थीं। बाइक सवार बागपत निवासी प्रदीप शर्मा, मुजफ्फरनगर के खतौली निवासी मेहराजुद्दीन, मेरठ के सरधना निवासी श्याम सिंह और अरशद को गिरफ्तार किया था। चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। वैभव बब्बर ने बताया कि दवाइयां नकली कंपनी और फर्जी लेबल की थीं। एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव का कहना है कि आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। गैंग के तार उत्तराखंड के रुडक़ी, मुजफ्फरनगर और मेरठ से जुड़े हैं। प्रकरण की जांच शुरू करा दी है।

Advertisement