ब्रांडेड के नाम पर नकली कॉस्मेटिक बेचने का मामला पकड़ा

ग्वालियर। ब्रांडेड के नाम पर नकली कॉस्मेटिक सामान ऑनलाइन बेचने का गोरखधंधा पकड़ में आया है। यातायात नगर से यह कारोबार फ्लिपकार्ट, अमेजोन सहित कई ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के जरिए किया जा रहा था। इस गोरखधंधे की भनक क्राइम ब्रांच को ओले कंपनी के मार्फत लगी। कंपनी के कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी के नाम से नकली प्रॉडक्ट बाजार में खपाए जा रहे है। कारोबारी खुले बाजार में धंधा करने के बजाए सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग से सामान बेच रहा है। इस पर पुलिस ने यातायात नगर में दबिश दी तो करीब दो लाख रुपए कीमत का नकली कॉस्मेटिक पकड़ा गया।
क्राइम ब्रांच टीआई दामोदर गुप्ता ने बताया यातायात नगर की जीडीए कॉलोनी में आशुतोष मिश्रा पुत्र तारकेश्वर मिश्रा निवासी शंकरपुर ब्रंाडेड के नाम पर नकली सामान बेचने का धंधा कर रहा था। उसके ठिकाने पर दबिश दी तो ओले, इंदुलेखा, मेवलीन, लेक्मे, लोरियल जैसी नामी गिरामी कंपनियों के नाम पर नकली पैकिंग का कारोबार सामने आया। आशुतोष कई महीने से कारोबार कर रहा था। उसे पता था कि असली के नाम से नकली सामान अगर दुकानों पर बेचेगा तो पकड़ा जाएगा। इसलिए उसने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों से कॉन्टेक्ट किया। उनसे मिलने वाले आर्डर पर प्रॉडक्ट सप्लाई करता था। इससे खरीदार को पता नहीं चलता था कि जो सामान मंगा रहा है, वह असली है या नकली।

Advertisement