अवैध क्लीनिक संचालन पर काटूंदा मेल नर्स को किया गया एपीओ

अवैध क्लिनिक संचालन पर काटूंदा मेल नर्स को एपीओ किया गया। दरअसल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र काटुन्दा पर कार्यरत मेल नर्स ओमप्रकाश शर्मा अपने निवास बेगूं में अवैध रूप से क्लिनिक संचालन करता पाया गया। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मेल नर्स ओमप्रकाश शर्मा को एपीओ कर दिया गया है। मेल नर्स का मुख्यालय सीएमएचओ कार्यालय चित्तौड़गढ़ कर दिया गया है।
मामले की जांच के लिए चिकित्सा विभाग ने जांच कमेटी का गठन किया है, जो सात दिन में रिपोर्ट पेश करेंगी। कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ डाॅ रामेकश गुर्जर एवं डिप्टी सीएमएचओ सुनील कुमार मीणा बेगूं पहुंचे। अवैध क्लिनिक का संचालन कर रहे एक मेल नर्स के विरूद्व प्राप्त शिकायत के सम्बन्ध में खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी बेगूं एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेगूं के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी मौजूदगी में शिकायत की जांच की गई। विस्तृत जांच के लिए विभागीय जांच दल का गठन कर दिया गया है। यह जांच दल सात दिन में रिपोर्ट पेश करेगा।

Advertisement