सैनिटाइजर की जगह रंग मिला पानी, मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त

sanitizer
concept image

कानपुर देहात : सैनिटाइजर की जगह रंग भरा पानी बेचने के मामले में मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. साथ ही मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है

इस दौरान 500 एमएल के हैंड सैनिटाइजर की गुणवत्ता संदिग्ध मिली. रिपोर्ट में पता चला कि सैनिटाइजर की जगह नारंगी रंग और पानी बेचा जा रहा था.

जानकारी अनुसार रसूलाबाद क्षेत्र स्थित एक मेडिकल स्टोर में सैनिटाइजर की जगह रंग मिलाकर पानी बेचे जाने की सूचना मिली थी.

ड्रग इंस्पेक्टर की ओर से सैनिटाइजर के सैंपल की जांच में इसका खुलासा किया गया. शुक्ला मेडिकल स्टोर में दवाओं की गुणवत्ता को लेकर ड्रग इंस्पेक्टर रेखा सचान के पास काफी पहले से शिकायत आ रही थी.

Advertisement