एन्टी ड्रग कैंपेन : 128 यूनिट नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार हुआ युवक

उत्तराखंड के रुद्रपुर में एंटी ड्रग ट्रैफिकिंग फोर्स ने नशीली दवाएं बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 128 यूनिट प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ दीपक कोहली उर्फ डीके को रुद्रपुर पुलिस ने दबोचा।

जानकारी के मुताबिक आरोपी दीपक नशा करने के आदी लोगों की महंगे दाम पर नशे के इंजेक्शन सप्लाई करता था।

बात दें कि नशे के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। उत्तरकाशी पुलिस की ओर से नशा तस्करों के खिलाफ अभियान के दौरान गत 24 मार्च की शाम को कैंपेन चलाया गया था। उत्तरकाशी की पुरोला पुलिस व एसओजी टीम ने 13.22 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था. मामले में पुलिस ने दोनों स्मैक तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

इससे पहले गत जनवरी में भी बड़ी कामयाबी मिली थी। देहरादून के पछवादून इलाके में पुलिस ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की थी. पुलिस ने करीब 20 लाख रुपए के अवैध नशे के साथ सात लोगों क गिरफ्तार किया था.

Advertisement