पंजाब में कई जगह जन औषधि केंद्र बंद, जरूरी दवाओं का टोटा

जन औषधि केंद्र
जन औषधि केंद्र

चंडीगढ़। जन औषधि योजना अब पंजाब में संकट में नजर आ रही है। ज्यादातर जन औषधि केंद्र पर पूरी दवाएं नहीं उपलब्ध हैं। इसके कारण जालंधर, अमृतसर और नवांशहर में सरकारी जन औषधि केंद्रों पर ताले लग चुके हैं।

बता दें कि डॉक्टर भी जन औषधि केंद्रों पर मिलने वाली दवाओं को लिखने में मेहनत नहीं करना चाहते हैं। तो वहीं कई जगहों पर सप्लाई पूरी नहीं है। इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला ने रिपोर्ट तलब की है।

उन्होंने पूछा है कि आखिर इन जगहों पर सेंटर को बंद क्यों किया गया है। दवाओं की सप्लाई पूरी क्यों नहीं है, जल्द ही इसके कारणों का पता लगाने के बाद इसे दूर किया जाएगा।

लोगों को सस्ती दवाएं मुहैया करवाने के लिए जन औषधि केंद्रों को शुरू किया गया है। इन केंद्रों पर दवा कंपनी के नाम पर नहीं बल्कि साल्ट के आधार पर दवा मिलती है। डाक्टर को पर्ची पर साल्ट लिखना होता है। इन औषधि केंद्रों पर ब्रांडेड दवा के मुकाबले 80 से 85 फीसद कम कीमत पर मरीजों को दवा मिलती है।

Advertisement