दवाओं का अवैध गोदाम, औषधि विभाग ने 3.50 लाख का माल जब्त किया

दवाओं के सैंपल
दवाएं

आगरा : औषधि विभाग की टीम ने पिनाहट के मार मोहल्ला में एक घर में छापेमारी करते हुए 3.5 लाख का माल जब्त किया है।

जानकारी अनुसार औषधि विभाग ने नीरज कुमार गुप्ता के मेडिकल स्टोर व घर पर छापा मारा। छापोमारी के दौरान घर में दवाओं का अवैध गोदाम मिला। गोदाम से जब्त दवाओं से 11 सैंपल लैब में जांच के लिए भेजा गया है।

यह कार्रवाई पहले से प्राप्त सूचना के आधार पर की गई है। औषधि निरीक्षक राजकुमार शर्मा ने बताया कि दाऊ मेडिकल स्टोर के संचालक नीरज कुमार गुप्ता के घर पर दो कमरों में भारी मात्रा में दवाएं रखी थीं।

घर की जांच करने पर कार्टन में इंजेक्शन, एंटीबायोटिक दवा, फिजीशियन सैंपल, बुखार, खांसी की दवा, सिरप, दर्द निवारक दवा समेत 11 तरह की दवाएं मिली।

सभी दवाओं को सील करने जब्त कर लिया गया है। इनकी कीमत करीब 3.50 लाख रुपये है। घर में बने गोदाम का लाइसेंस नहीं था। 11 तरह की दवाओं के नमूने लेकर जांच के लिए भेज रहे हैं।

Advertisement