Lumpy Skin Disease : मवेशियों को एक स्थान से दूसरे जगह ले जाने पर रोक

lumpy

गुरुग्राम : हरियाणा और पंजाब के जिलों में लंपी स्किन डिजीज (Lumpy Skin Disease ) के प्रकोप देखने को मिल रहा है। एहतियाती कदम उठाते हुए गुरुग्राम जिला प्रशासन ने धारा 144 के तहत गुरुग्राम के अधिकार क्षेत्र के भीतर मवेशियों के अंतर्राज्यीय और अंतर-जिला आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं।

इस आदेश के अनुसार, हरियाणा के जिलों और पड़ोसी राज्यों पंजाब और राजस्थान में मवेशियों में इस बीमारी का प्रकोप है। जानवरों में बीमारी का नियंत्रित करने, प्रसार को रोकने के लिए धारा 144 के तहत दिशा-निर्देश जरूरी हैं।

आपको बता दें कि लंपी स्किन डिजीज एक वायरल बीमारी है, जिससे संक्रमित मवेशियों में बुखार, आंखों और नाक से स्राव, मुंह से लार आना, पूरे शरीर में गांठ, दूध उत्पादन कम होना और खाने में कठिनाई इसके मुख्य लक्षण दिखने लगते हैं।

प्रशासन ने जिला गुरुग्राम के अधिकार क्षेत्र में जानवरों के अंतर-राज्य कार्यक्रमों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है, जिनमें गुरुग्राम में पशु मेलों और जानवरों के प्रदर्शन के आयोजन शामिल है।

Advertisement