Corona Return: देश में फिर से कोरोना का कोहराम शुरु (Corona Return) हो गया है। मौसमी बीमारियों के साथ-साथ कोरोना का कहर जारी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और बिहार की राजधानी पटना में आम जन के साथ-साथ डॉक्टर भी संक्रमित हो रहे हैं।
दिल्ली के 15 से अधिक अस्पतालों के डॉक्टर बीमार (Corona Return)
अभी तक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली, डॉ. राम मनोहर लोहिया, सफदरजंग, लेडी हार्डिंग, गुरु तेग बहादुर अस्पताल सहित दिल्ली के 15 से अधिक अस्पतालों में काफी डॉक्टर इन दिनों बीमार हैं। एम्स के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अस्पताल में वरिष्ठ फैकल्टी सहित चार डॉक्टर और कई अन्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसे देखते हुए एम्स ने डॉक्टर व कर्मचारियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। वहीं डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में करीब सात डॉक्टर कोरोना से संक्रमित है। इसके अलावा अन्य अस्पतालों में कोरोना से संक्रमित डॉक्टरों की संख्या एक-दो ही है।
पटना बन रहा है कोरोना का हब
बिहार में तेजी से कोरोना संक्रमण का प्रसार हो रहा है। गुरुवार को राज्य में 61 कोरोना के नए मरीजे मिले हैं। 14 जिलों में कोरोना के नए मरीज मिले हैं। सबसे अधिक पटना जिले मे 40 कोरोना के मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह के द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 57,000 से अधिक सैम्पल की जांच की गई। जिसके बाद 61 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव मिले।
दरभंगा (4), सहरसा (4), खगड़िया (4),बांका (3), गया (2), गोपालगंज (2), जमुई (2), पूर्वी चंपारण (1), पूर्णिया (1), शिवहर (1), मधेपुरा (1) और मधुबनी (1) नए मामले मिले।
एनएमसीएच अस्पताल में एक डॉक्टर समेत पांच लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। अधीक्षक डॉ राजीव रंजन और नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकुल सिंह ने बताया कि अस्पताल में एक महिला डॉक्टर और चार मरीज कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।
केरल में सबसे अधिक कोरोना के मामले
कोरोना के मामले में केरल से ऊपर है। केरल से 3,420 केस का पता चला। इसके बाद दिल्ली (1149), महाराष्ट्र (1115), हरियाणा (642) और उत्तर प्रदेश (442) थे। वहीं बिहार कोरोना के मामले में देश भर में 18वें स्थान पर है।
ये भी पढ़ें- AIIMS में 3 हजार से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी