जनरल स्टोर में मिली दवाइयों की भारी खेप 

सितारगंज। सरकड़ा चीनी मिल बाजार में जनरल स्टोर की आड़ में फर्जी दवाखाना चलाने का मामला सामने आया है। औषधि विभाग ने छापा मारकर जनरल स्टोर से दवाइयों की भारी खेप बरामद की है। औषधि निरीक्षक ने बताया कि आरोपी दुकानदार के खिलाफ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 की नियमावली 1945 के तहत केस दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि प्रदेश के औषधि नियंत्रक ताजवर सिंह के निर्देश पर औषधि निरीक्षक डॉ. मीनाक्षी बिष्ट एवं पौड़ी के औषधि निरीक्षक डॉ. सुधीर कुमार ने तहसीलदार वसी खां के साथ सरकड़ा चीनी मिल बाजार के मेडिकलों स्टोर का निरीक्षण किया। इस दौरान वाहिदी जनरल स्टोर पर अवैध तरीके से दवाखाना संचालित मिला। इसके दुकानदार के पास न तो फार्मेसी लाइसेंस था और न ही डॉक्टर की कोई डिग्री थी।
औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने बताया कि जनरल स्टोर पर करीब चार पेटी दवाएं जब्त की हैं तथा दवा बेचने के आरोपी गांव के ही मो. रिजवान के खिलाफ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवा दिया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा अंसारी मेडिकल स्टोर में फार्मेसी लाइसेंस के नियम के तहत दवाओं के रखरखाव आदि में कमी मिली, जिस पर मेडिकल स्वामी को सुधार की हिदायत दी गई है। छापामार टीम में एसएसआई बीएस बिष्ट, एसआई जावेद मलिक भी थे।
Advertisement