मेडिकल स्टोर्स पर छापा, हिरासत में संचालक

फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में मेडिकल स्टोर पर की गई छापेमारी ने स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा दिया। अपर एसडीएम ने मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने संचालित दो मेडिकल स्टोरों पर छापा मारा। इस दौरान प्रतिबंधित दवाएं मिली, जिनको कब्जे में ले लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद के सामने नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव धूरीहार निवासी धर्मेंद्र सिंह का शरन मेडिकल स्टोर और विवेक यादव का हिमांशु मेडिकल स्टोर है। 10 अप्रैल को जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सीएचसी का निरीक्षण करने के बाद दोनों मेडिकल स्टोर पर पहुंच कर संचालकों से लाइसेंस दिखाने को कहा था। कोई भी लाइसेंस नहीं दिखा पाया तो दोनों मेडिकल स्टोर सीज करा दिए गए थे। फिर भी दोबारा जांच के दौरान दोनों मेडिकल स्टोर खुले मिले।

इस बार की छापेमारी में दोनों मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाईयां जब्त की गई। मेडिकल संचालकों को पुलिस के हिरासत में ले लिया। वहीं आगे की कार्रवाई जल्द की जाएगी।

Advertisement