मेडिकल स्टोर पर छापेमारी, नशीली दवाएं जब्त

कुढफ़तेहगढ़ (उप्र)। ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर पर छापामारी कर नकली व नशीली दवाइयां जब्त की हैं। स्टोर संचालक के पास लाइसेंस भी नहीं मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मेडिकल स्टोर संचालक को हिरासत में ले लिया। स्टोर पर दवाइयां भी भरकर थाने में ले जाई गईं। ड्रग इंस्पेक्टर ने दवाइयों का सैंपल ले लिया है। जानकारी अनुसार क्षेत्र के गांव नवादा में शिकायत मिलने पर औषधि निरीक्षक सम्भल डॉ. पियूष शर्मा तथा मुरादाबाद के औषधि निरीक्षक डॉ. नरेश मोहन गांव पहुंचे। वहां एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की।
मेडिकल स्टोर संचालक से लाइसेंस मांगा लेकिन वह लाइसेंस नहीं दिखा सका। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मेडिकल स्टोर संचालक को हिरासत में लिया और थाने ले गई। स्टोर से दवा भी भरकर थाने में ले जाई गई। वहां पर औषधि निरीक्षक ने दवाओं के नमूने भरे। आरोप है कि मेडिकल संचालक नकली व नशीली दवाएं बेच रहा था। डॉ. पीयूष शर्मा ने बताया कि ग्राम नवादा में मदीन मेडिकल स्टोर पर बिना लाइसेंस के नकली व नशीली दवाइयां बेची जा रही थी। मेडिकल स्टोर संचालक का नाम नईम है।
Advertisement