फिरोजपुर झिरका, फरीदाबाद (हरियाणा)। नशीली कफ सिरप की खेप के साथ स्वास्थ्य विभाग का रिटायर्ड कर्मचारी पकउ़ा गया है। यह कार्रवाई राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की फरीदाबाद यूनिट ने की। आरोपी के पास से 1499 नशीली कफ सिरप (कोडिन) बरामद की गई।
राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख पुलिस महानिदेशक ओपीसिंह के नेतृत्व एवं पुलिस अधीक्षक पंखुडी कुमार के दिशा निर्देशों पर समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान नशा मुक्त हरियाणा–नशा मुक्त भारत चलाया जा रहा है। इसके तहत कार्रवाई करते हुए यूनिट फरीदाबाद ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए 1499 नशीले कफ सिरप (कोडिन) बरामद की।
स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उप पुलिस अधीक्षक फरीदाबाद अनिल कुमार वशिष्ठ ने बताया कि एनसीबी युनिट फिरोजपुर झिरका के गांव बीवा बस अड्डा पर मौजूद थी। टीम को सूचना मिली कि गांव में मुश्ताक अहमद नशीले कफ सिरप बेचता है और अपने घर में स्टॉक रखा हुआ है। सूचना के चलते टीम ने आरोपी के घर पर रेड की। उसके घर से करीब 13 पेटी जिसमें 1499 नशीले कफ सिरप बरामद की गईं। इसके संबंध में थाना फिरोजपुर झिरका में मामला दर्ज किया गया है।
हरियाणा एनसीबी युनिट प्रभारी ने बताया कि आरोपी स्वास्थ्य विभाग से रिटायर है और काफी समय से नशीले कफ सिरप बेचता है। आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी कि वह कहां से भी यह नशीला पदार्थ खरीद कर लाया और कहां सप्लाई करता था।