रायबरेली। औषधि विभाग ने मेडिकल स्टोर से दो दवाओं के सैंपल लिए हैं। ड्रग इंस्पेक्टर ने सलोन कस्बा स्थित अतुल नर्सिंग होम में संचालित मेडिकल स्टोर पर रेड की। मौके से दो संदिग्ध दवाओं के सैंपल लिए हैं और इन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। वहीं संदिग्ध लगने वाली पांच दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी है। खामियां सामने आने पर मेडिकल स्टोर संचालक को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।

यह है मामला

ड्रग इंस्पेक्टर शीपेंद्र प्रतान सिंह ने सलोन के अतुल हॉस्पिटल में संचालित एक मेडिकल स्टोर पर दबिश दी। यहां दवाओं की बिक्री संबंधी दस्तावेज नहीं मिले। वहीं एक्सपायर्ड दवाएं रखने के लिए अलग से रैक नहीं मिला। लाइसेंस भी दुकान पर प्रदर्शित नहीं किया गया था। संदिग्ध प्रतीत होने पर बच्चों की सीरप व दवा के सैंपल लिए हैं।
नशे से संबंधित दो दवाओं समेत पांच दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी है। पांचों दवाओं से संबंधित बिल उपलब्ध कराने के आदेश दिए। ड्रग इंस्पेक्टर के अनुसार जांच में मिली कमियों के बारे में मेडिकल स्टोर संचालक को नोटिस देकर जवाब मांगा है।