कसया , कुशीनगर। अवैध रूप से संचालित दो अस्पतालों को सील करने का मामला सामने आया है। बताया गया कि नगर में बिना बोर्ड लगाए अवैध रूप से संचालित हो रहे एनआईसीयू और एक कमरे में चल रहे अस्पताल को सीएचसी प्रभारी ने सील कर दिया। इसमें भर्ती मरीजों को सीएचसी पर शिफ्ट करवाया है। सीलिंग की कार्रवाई से अवैध तरीके से अस्पताल संचालित करने वालों में हडक़ंप मच गया है।

यह है मामला

नगर के पुराने फाजिलनगर रोड स्थित एक निजी चाइल्ड केयर के पास में एक कमरे में काफी दिनों से एनआईसीयू का संचालित किया जा रहा था। जानकारी मिलने पर सीएचसी अधीक्षक मार्कंडेय चतुर्वेदी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो यहां के कर्मचारी फरार हो गए। वहां एक शिशु भर्ती मिला, जिसको परिजनों ने पास में स्थित एक निजी चाइल्ड केयर में भर्ती करा दिया।

वहीं, गोरखपुर रोड स्थित एक गली में एक महिला एक कमरे में अस्पताल संचालित कर रही थी। उसमें प्रसव के लिए गर्भवती को भर्ती किया गया था। स्वास्थ्य टीम ने गर्भवती को सीएचसी पर भेजकर अवैध रूप से संचालित अस्पताल को सील कर दिया।
सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि दोनों संचालकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।