नशे के दलदल में धकेलने वाले व्यापारी का पूरा परिवार सलाखों के पीछे

खेत में कफ सीरप बरामद
सीरप बरामद

किशनगंज : प्रतिबंधित कफ सीरप का कारोबार करने वाले व्यापारी का पूरा परिवार सलाखों के पीछे पहुंच गया है.

चकुलिया पुलिस और किशनगंज पुलिस के सहयोग से पूर्व में गिरफ्तार दवा व्यवसायी के चुड़ीपट्टी के आजाद मार्केट स्थित सोनी मेडिकल दवा दुकान और मोतीबाग स्थित घर में छापेमारी की.

इस दौरान उसकी पत्नी सोनी देवी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई, जिसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

दवा व्यवसायी अजय कुमार साहा नशे के रूप ने इस्तेमाल होने वाले कफ सीरप का व्यापार करता है. कानून का शिकंजा अब उसके पूरे परिवार पर कस गया.

आरोप है कि वह कई वर्षो से बंगाल सहित अन्य राज्यों से प्रतिबंधित कफ सीरप का तस्करी करता था. सितंबर 2021 में उसके पास से 21 लाख रूपये का प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद हुआ था. इससे अंजादा लगाया जा रहा है कि वह बड़े पैमाने पर इसकी तस्करी करता है.

Advertisement