प्रतिबंधित और अवैध दवाओं के शक, मेडिकल स्टोर से घर तक छापेमारी

मेडिकल स्टोर
नकली दवाओं का कारोबार

महाराजगंज में दवा कारोबारी के यहां ड्रग विभाग की छापेमारी के हड़कंप मच गया। अवैध दवा की आशंका होने पर विभाग ने मेडिकल स्टोर से लेकर घर तक छापेमारी की।

जानकारी अनुसार अवैध दवा के साथ कुछ युवक सोनौली बॉर्डर पर पकड़े गए थे। इसके बाद आरोपियों से पूछताछ में मेडिकल स्टोर से दवाएं लेने का जिक्र हुआ।

विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर मेडिकल स्टोर संचालक के दुकान पर छापेमारी की । छापेमारी के दौरान आरोपी के यहां से अवैध औऱ प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई है।

मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के साथ स्टोर संचालक के घर पर भी छापेमारी की गई, जहां से प्रतिबंधित दवा मिलने की बात सामने आई है।

एसडीएम फरेंदा दिनेश दत्त ने बताया कि छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई है । वहीं मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement