लाखों की अवैध नशीली इंजेक्शन बरामद, तीन गिरफ्तार

नशीली इंजेक्शन

मुरादाबाद। यूपी की मुरादाबाद पुलिस ने तीन शातिर ड्रग माफिया आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 18 लाख रुपए के अवैध नशीली इंजेक्शन बरामद किए।

आरोपियों की पहचान सरफराज पुत्र अशफाक, नितेश मसीह पुत्र विनोद कुमार मैसी और वसीम पुत्र हासिम के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया ने बताया कि सिविल लाइन पुलिस एसओजी और खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन टीम द्वारा थाना बिलारी कोतवाली तेवर खास निवासी जिनके पास से 18 लाख रुपए के अवैध इंजेक्शन, तीन मोबाइल फोन, एक पैन कार्ड, चार एटीएम कार्ड, ₹5280 नकद और एक स्कूटी बरामद हुई।

एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 2 एमएल के 3975 ब्लू पाइन इंजेक्शन, 2 एमएल के 2550 डाइजेलब इंजेक्शन, 2 एमएल के 675 लीजेसिक इंजेक्शन,10 एमएल के 925 एविल इंजेक्शन, बरामद हुए, जिनकी कीमत लगभग 18 लाख रुपए होगी।

Advertisement