डीडीयू अस्पताल में मरीजों को परेशानी, कई टेस्ट बंद

टेस्ट

दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल में उपचार करवाने आए मरीज शुक्रवार को दिनभर परेशान रहे। अस्पताल की लैब में टेस्ट करने वाली मशीन खराब हो गई। इस कारण मरीजों के किडनी, लीवर, शुगर और कैल्शियम के रूटीन टेस्ट नहीं हो पाए।

मरीजों को यह टेस्ट बाहर के निजी लैब में महंगी दरों पर करवाने पड़े है। अस्पताल में यह टेस्ट मुफ्त में होते हैं। क्षेत्रीय अस्पताल डीडीयू में रोजाना मेडिसिन, गायनी, आंखों, ईएनटी, बाल रोग और हड्डी रोग के उपचार के लिए हजारों मरीज आते हैं।

इनमें से अधिकांश मरीजों को चेकअप के बाद टेस्ट करवाने की सलाह दी जाती है। इनमें लीवर, किडनी, शुगर और कैल्शियम के रूटीन टेस्ट हर दूसरे मरीज को लिखे जाते हैं।

अस्पताल में टेस्ट मशीन खराब होने से शुक्रवार को इनमें से कोई टेस्ट नहीं हो पाए। इसके बाद मरीजों को निजी लैब का रुख करना पड़ा।  यहां पर यह सभी टेस्ट मरीजों को 1000 से लेकर 1200 रुपये में करवाने पड़े।

Advertisement