अवैध रूप से दवा बेच रहे दो मेडिकल स्टोर सील 

सोनभद्र (उप्र)। जिला औषधि विभाग ने क्षेत्र के खलिटो मेयारी में बिना लाइसेंस चल रही दो दवा दुकानों पर दबिश दी और उनके लाइसेंस न मिलने पर उन्हें सीज कर दिया। टीम ने मौके से सभी दवाओं को भी अपने कब्जे में ले लिया है। इनमें से एक दुकान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खलियारी के बगल में ही चल रही थी। दोनों दुकानों का संचालन पिछले तीन-चार महीनों से किया जा रहा था। उधर, ड्रग विभाग की टीम की छापेमारी से अन्य दवा दुकानदारों में हडक़ंप मचा रहा। छापेमारी के दौरान कुछ दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर वहां से चले गए। जानकारी अनुसार आईजीआरएस पोर्टल पर किसी ने उक्त दोनों दुकानों के फर्जी तरीके से चलाए जाने की सूचना दी। इस पर ड्रग इंस्पेक्टर संदीप कुमार गुप्ता और औषधि लिपिक सुभाष यादव की टीम ने खलियारी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के बगल में स्थित सीताराम जायसवाल और मेन मार्केट में स्थित विनोद कुमार विश्वकर्मा द्वारा संचालित दवाओं की दुकान पर छापा मारा।

Advertisement