नशीली दवाइयों की तस्करी, 1600 कोडिन युक्त शीशियां बरामद

उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक कार से 176 किलोग्राम वजनी नशीली दवाइयों की खेप पकड़ी है. इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.

पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार को रुकवाया जिसमें से प्रतिबंधित दवा बरामद हुई है. पुलिस द्वारा बरामद दवाइयों में 1600 शीशियों में लिक्विड (कोडिन) भरा हुआ था. यह सिरप प्रतिबंधित है.

एक-एक पेटी में 160 शीशी भरी थी. इस तरह कुल 10 पेटियों को डिग्गी और पिछली सीट के नीचे छिपाकर रखा गया था.

यह दवाएं पूरी तरह से प्रतिबंधित है और कोडिन अफीम से बनाई जाती है, जो बिना डॉक्टर परामर्श के नहीं बेची जा सकती.

जब पुलिस ने गाड़ी रुकवाई तो, कार वाला बहाने करने लगा. मामला संदिग्ध लगने पर पुछताछ की गई. इसके बाद कार्टून में रखी शीशियों को खोलकर देखा तो उस पर कोडीन लिखा मिला.

Advertisement