गरीबों को दवाइयां देने के लिए ‘दवाई का लंगर’ की शुरुआत

दवाई का लंगर
दवाई का लंगर

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गरीबों को नि:शुल्क चिकित्सकीय सुविधा के साथ जेनरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए ‘दवाई का लंगर’ की शुरुआत की गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस ‘दवाई के लंगर’ की शुरुआत की है
छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक कुलदीप जुनेजा ने छत्तीसगढ़ सिख संगठन के सहयोग से देवेंद्र नगर चौराहे पर यह दवाई का लंगर शुरू किया है।
इस लंगर को लेकर तय किए गए मापदंडों के मुताबिक जहां चिकित्सक नि:शुल्क अपनी सेवाएं देंगे, वहीं गरीबों को दवाई निशुल्क मिलेगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुलदीप जुनेजा ने बताया है कि वे लंबे अरसे से राजधानी के सरकारी मेकाहारा अस्पताल में गरीबों को बेहतर चिकित्सा सुविधा और दवाइयां उपलब्ध कराने के प्रयास करते आ रहे हैं।

इस लंगर का शुरुआत गरीबों को चिकित्सकीय सुविधा और दवाइयां भी मुफ्त व आसानी से मिल सकें इसके लिए की गई है।

Advertisement